कार बना शराब का तहखाना, सामने आया ये वीडियो
नए साल के आगमन की तैयारी के बीच अवैध शराब कारोबारी एक्टिव हो गए. इसकी तस्दीक कर रही है रांची की चुटिया पुलिस द्वारा की गई ये कारवाई. चुटिया थाने में पड़ी ये कार सिर्फ लोगों के आवागमन में ही इस्तेमाल के लिए नहीं लाई जा रही थी, बल्कि शराब का कारोबार भी इस कार के जरिए अंजाम दिया जा रहा था. वीडियो को आप भी जरा गौर देखिए किस तरह से कार को शराब का तहखाना बनाया गया है.