कानून बनाने के बाद भी नहीं रुक रहे बाल विवाह, नाबालिग लड़की संग सात फेरे लेने का मामला आया सामने
ऋषिका मिश्रा Mon, 11 Dec 2023-2:14 pm,
एक नाबालिग लड़की से राजस्थान के दूल्हे के साथ सात फेरे लेने का मामला प्रकाश में आया है. जहां समय रहते बाल संरक्षण इकाई की टीम ने शादी होने से बचा ली. हालांकि मौके से दूल्हा फरार हो गया. दरअसल मामला जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेशाडीह का है. जहां एक व्यक्ति के द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल कर ये जानकारी दी गई की जमुई जिले के झाझा के गणेशाडीह गांव में एक 13 वर्षीय लड़की का विवाह रविवार की शाम होने जा रहा है. उक्त सूचना के आलोक में जमुई बाल संरक्षण इकाई की टीम ने जमुई अनुमंडल पदाधिकारी व बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक को सूचित करते हुए झाझा पहुंचकर झाझा थाना पुलिस की मदद से नाबालिग के परिजनों से संपर्क साधा और विवाह पर रोक लगाते हुए झाझा थाना में शपथ पत्र भरवाया और उचित कार्यवाही की. इसके बाद नाबालिग के परिजनों ने कहा कि लड़की की शादी 18 वर्ष होने के बाद ही कराएंगे.