Bihar News: बगहा में सनसनीखेज वारदात, CSP संचालक से लूट और पिटाई का मामला
Aug 12, 2023, 21:38 PM IST
Bihar News: एक ओर बिहार में नीतीश-तेजस्वी सरकार कानून व्वस्था कायम करने का दम भरती है. तो वहीं दूसरे ओर राज्य में सनसनी खेज वारदात सरकार के दावों का पोल खोल रही है. यहां अपराधियों को ना तो कानून का खौफ है और ना ही पुलिस प्रशासन का डर. बिहार के बगहा में सीएसपी संचालक से पहले साढ़े तीन की लूट हुई. उसके बाद सीएसपी संचालक राज कुमार को अपराधियों ने पिटाई कर दी.