Congress विधायकों का Cash कांड Jharkhand की सियासत में वार-पलटवार हुआ तेज
Jul 31, 2022, 21:55 PM IST
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई, जामताड़ा के विधायक के नेम प्लेट वाली कार को भारी मात्रा में नकदी के साथ रोका गया...नकदी गिनने के लिए मशीनें बुलानी पड़ीं...मामले में 3 कांग्रेस विधायकों समेत 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, बंगाल पुलिस ने केस CID को सौंप दिया है, इन सब के बीच झारखंड में सियासी उथल-पुथल शुरू हो गई है...पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो गए हैं....देखिए पूरी ख़बर !