Caste Census: केंद्र ने किया इंकार, Tejashwi Yadav ने कहा- जल्द स्टैंड क्लियर करें नीतीश
Sep 24, 2021, 21:33 PM IST
केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना (Caste Census) से पल्ला झाड़ लिया है. इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav on Caste Census) ने कहा कि इस मुद्दे पर विपक्ष की पार्टियों को खत लिखा है. महागठबंधन (Mahagathbandhan) के नेताओं के साथ भी आगे की रणनीति पर चर्चा की है. देश के अधिकतर लोग देशहित में जातीय जनगणना चाहत हैं. हमने बिहार सरकार को भी अपने खर्चे पर जातीय जनगणना कराने का प्रस्ताव दिया था. साथ ही तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को जल्द से जल्द अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए.