Caste Census in Bihar: `सरकार` को जाति की जरुरत क्यों पड़ी? | Nitish Kumar
Jan 07, 2023, 00:00 AM IST
बिहार में कल से जातिगत जनगणना (Caste Census in Bihar) की शुरुआत होने जा रही है. .इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. बिहार में जातिगण जनगणना दो चरणों में होगी .जनगणना के लिए कर्मचारियों को स्पेशल ट्रेनिंग भी दी गई है. जो घर-घर जाकर न सिर्फ मकानों की गिनती करेंगे, बल्कि हर घर के लोगों से उनकी जाति की जानकारी भी इकट्ठा करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का दावा है कि जातिगत जानकारी होने से विकास मैप तैयारी करने में आसानी होगी.