Caste Census : Bihar में एक बार फिर गरमाया जाति जनगणना का मुद्दा
Jun 13, 2022, 12:33 PM IST
बिहार ( Bihar ) में एक बार फिर से जाति जनगणना ( caste census ) पर सियासत शुरू हो गई है.हाल ही में जदयू प्रवक्ता माधव आनंद ( Madhav Anand ) के बयान से यह मुद्दा फिर से गरमा गया है.अब ऐसे में यह सवाल उठने लगा है कि क्या जातिगत जनगणना से सिर्फ वोट बैंक मजबूत करना है ?...देखिए ये पूरी रिपोर्ट...