मालिक ने छुआ दोस्त को तो बिल्ली ने दिए लाजवाब रिएक्शन
Sep 19, 2022, 21:06 PM IST
कुत्ते बिल्ली की दोस्ती की यह वीडियों हर किसी द्वारा पसंद की जा रही है. वीडियों में बिल्ली कुत्ते के पांव के पास लेटी हुई है और जब उसका मालिक कुत्ते को छू रहा है तो बिल्ली के जो रिएक्शन है वो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. बिल्ली को मालिक के द्वारा अपने दोस्त को छुना बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा. मालिक ने दोस्त को छूआ तो बिल्ली ने लाजवाब रिएक्शन दिए.