राबड़ी देवी से CBI ने की 4 घंटे तक पूछताछ, सीबीआई के एक्शन पर आया सियासी रिएक्शन
Mar 06, 2023, 22:00 PM IST
रेलवे में नौकरी (Land For Jobs Scam) के बदले जमीन लेने वाले केस की तफ्तीश तेज हो गई है. आज CBI ने पटना में राबड़ी आवास ( (CBI Visit Rabri Devi's Residence) ) पर घंटों डेरा जमाए रखा...करीब 4 घंटे से ज्यादा देर तक राबड़ी देवी (Rabri Devi CBI) से पूछताछ चली....जिसपर बिहार से लेकर दिल्ली तक में सियासी उबाल देखने को मिला....बिहार के डिप्टी सीएम CBI के एक्शन से भड़के नजर आए....तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी CBI की कार्रवाई पर सवाल उठाये...रिपोर्ट देखिए..