Land For Jobs Scam: CBI ने Rabri Devi से की पूछताछ, Tejashwi बोले- 2024 तक चलता रहेगा
Mar 07, 2023, 03:44 AM IST
सोमवार (6 मार्च) को नौकरी के बदले जमीन घोटाला (Land For Jobs Scam) केस में सीबीआई ने राबड़ी देवी (Rabri Devi) से पूछताछ की. सीबीआई की टीम ने राबड़ी देवी (CBI Visit Rabri Devi's Residence) के आवास पर उनसे करीब 4 घंटे तक पूछताछ की. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav on CBI) ने कहा कि जब गलत किया नहीं, तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. 2024 तक ये सब चलता रहता है.