CBI ने Land For Job मामले में राजद नेता Prem Chand Gupta के आवास पर की छापेमारी
May 16, 2023, 14:48 PM IST
CBI Raid In Land For Job Case: सीबीआई ने मंगलवार को नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में कई राज्यों में राजद विधायक किरण देवी और राज्यसभा सदस्य प्रेम चंद गुप्ता के नौ ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी की जानकारी अधिकारियों ने दी. सीबीआई की रैड बिहार में कई ठिकानों पर चल रहे है. बतया जा रहा कि रैड आरा और पटना में किरण देवी और उनके पति अरुण सिंह के परिसरों और गुरुग्राम, रेवाड़ी, नोएडा और दिल्ली में गुप्ता के परिसरों पर चली। आपको बता दें कि आरोप है कि 2004-2009 तक रेल मंत्री के रूप में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के कार्यकाल के दौरान मध्य रेलवे में भर्ती के नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन कर नियुक्तियां की गईं थी.