CBI Team At Rabri Awas : पूर्व मुख्यमंत्री Rabri Devi से पूछताछ करने पहुंची CBI की टीम !
Mar 06, 2023, 12:01 PM IST
CBI Team At Rabri Devi's Residence : CBI की 12 सदस्यीय टीम राबड़ी देवी के घर जांच के लिये पहुंची है...दरअसल लैंड फॉर जॉब ( Land For Job ) के मामले में लालू परिवार के सदस्यों की 15 मार्च को कोर्ट में पेशी होनी है...ऐसा माना जा रहा है कि सीबीआई की टीम इसी मामले के जांच के लिये राबरी आवास पर पहुंची है...देखिए पूरी ख़बर...