CBI Team At Rabri Devi Residence : CBI पूछताछ से RJD समर्थकों में नाराजगी
Mar 06, 2023, 14:00 PM IST
CBI Team At Rabri Devi Residence : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर CBI की टीम पहुंची. CBI के पहुंचते ही बिहार की राजनीति ( Bihar Politics ) में अचानक उबाल देखने को मिला. BJP और RJD के नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला करते रहे.RJD समर्थकों ने भी जमकर नारेबाजी की. साथ ही CBI की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए. देखिए पूरी वीडियो