नौकरी के बदले जमीन घोटाला केस में लालू यादव से पूछताछ के लिए मीसा भारती के घर पहुंची CBI की टीम
Mar 07, 2023, 11:53 AM IST
Land For Job Scam: सीबीआई की टीम नौकरी के लिए कथित जमीन घोटाले में पूर्व रेल मंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करने के लिए मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच गई है. लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट करवाकर सिंगापुर से लौटने के बाद से ही दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं. एक दिन पहले ही सीबीआई की टीम पटना में राबड़ी देवी से पूछताछ कर चुकी है. कुछ दिनों पहले सीबीआई ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव को नोटिस जारी किया था.