Muzaffarpur में खुलेआम गुंडागर्दी, अपराधियों ने रेस्टोरेंट में की अंधाधुंध फायरिंग, लोगों ने जमीन पर रेंगकर बचाई जान
Aug 20, 2023, 19:55 PM IST
मुजफ्फरपुर जिले के भगवानपुर इलाके के एक रेस्टोरेंट में देर रात पहुंचते ही बाइक सवार अपराधियों ने अचानक रेस्टोरेंट पर फायरिंग शुरू कर दी. गनीमत यह रही कि रेस्टोरेंट में बैठे किसी भी ग्राहक को गोली नहीं लगी और ग्राहकों ने टेबल के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई. घटना के दौरान रेस्टोरेंट में दो दर्जन से अधिक लोग खाना खाने के लिए मौजूद थे. बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के फरदो पुल स्थित एक फैमिली रेस्टोरेंट में रात करीब 11 बजे दो बाइक पर सवार पांच अपराधी रेस्टोरेंट में पहुंचते हैं. एक अपराधी रेस्तरां के मालिक की तलाश में रेस्तरां के ऊपर जाता है और जब वह नहीं मिलता है, तो अपराधी नीचे आता है और अपने साथियों से बात करता है. तभी नीचे खड़े सभी अपराधी रेस्टोरेंट के ऊपर फायरिंग शुरू कर देते हैं. करीब 20 राउंड फायरिंग करने के बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. गोली चलते ही रेस्टोरेंट में खाना खा रहे ग्राहक टेबल के नीचे और किचन में छिप गए. गनीमत यह रही कि रेस्टोरेंट में इस दौरान खाना खा रहे ग्राहक को गोली नहीं लगी. ये पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को मिली और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करीब 10 खोखा बरामद करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया.