CCTV Video: मुंगेर मंदिर में चोरी का अजीब मामला, चोर ने पहले मां दुर्गा को किया प्रणाम फिर उतार लिया गहना
सौरभ झा Mon, 09 Dec 2024-7:18 pm,
बिहार के मुंगेर में एक अजीब चोरी की घटना सामने आई है, जहां चोर ने मंदिर में प्रवेश करने के बाद सबसे पहले देवी मां दुर्गा को प्रणाम किया और फिर उनकी प्रतिमा से गहने चोरी कर लिए. यह वारदात मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू पोखर काली मंदिर में हुई. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर पहले मंदिर में आता है, फिर देवी की प्रतिमा के सामने प्रणाम करता है और बाद में उनके गहने उतारकर चंपत हो जाता है. जब स्थानीय महिलाएं पूजा करने पहुंची, तो उन्होंने देखा कि मां काली के गहने गायब थे. इसके बाद मंदिर प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिससे चोर की करतूत साफ हो गई. अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश कर रही है. मंदिर प्रशासन ने स्थानीय लोगों और सुनारों से अपील की है कि अगर चोर गहने बेचने आए तो इसकी जानकारी पुलिस को दें.