Chain Snatching Patna: पटना में नहीं थम रहा चेन स्नेचर का आतंक, राजधानी में 3 जगहों पर स्नेचिंग की घटना
Patna Chain Snatching: दिन हो या रात, पटना पुलिस है आपके साथ.... ये स्लोगन पटना पुलिस की है. बावजूद इसके राजधानी में लगातारा अपराधियों का तांडव का देखा जा रहा है. दरअसल राजधानी में झपट्टा मार गिरोह काफी सक्रिय हो गया है. यही वजह है कि पटना में लगातार अपराधी झपटमारी की घटना को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राजधानी में चेन स्नेचिंग की घटना आम लगने लगी है. हाल ही में पटना के तीन अलग-अलग जगहों पर चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. देखें वीडियो.