लैंड फॉर जॉब स्कैम का `चक्रव्यूह`, मुश्किल में लालू फैमिली
Mar 06, 2023, 21:55 PM IST
नौकरी के बदले जमीन केस (Land For Jobs Scam) में आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) से CBI की टीम ने करीब 4 घंटे तक पूछताछ की. 15 मार्च को कोर्ट में पेशी से पहले लालू परिवार (Lalu Family) के लिए ये बड़ा झटका है. .हालांकि पूछताछ के बाद राबड़ी ने कहा ये सब चलता रहता है..