चंपई सोरेन का ऐसा रहा पॉलिटिकल करियर
Aug 27, 2022, 14:22 PM IST
झारखंड टाइगर के नाम से मशहूर है चंपई सोरेन. चंपई सोरेन के पिता सेमल सोरेन है जो कि पेशे से एक किसान थे. चंपई सोरेन ने मानकों सोरेन के साथ शादी की थी. चंपई सोरेन और मानकों सोरेन के चार बेटे और तीन बेटियां हैं. इन्होंने पहली बार साल 1991 में कृष्णा मार्डी की पत्नी मोती मार्डी को हराया था और उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की थी.