Bihar Board 10th Topper : चंपारण की बेटी भावना कुमारी बनी बिहार की तीसरी टॉपर, जिले का नाम किया रौशन
Sat, 01 Apr 2023-10:11 am,
Bihar Board 10th Topper : बेतिया के योगापट्टी उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोनवार की छात्रा भावना कुमारी ने दसवीं की परीक्षा में 484 अंक लाकर तीसरा स्थान हासिल कर चंपारण का नाम रोशन किया है. भावना कुमारी ने बताया कि वो आईएएस अधिकारी बनना चाहती है.