Chandra Grahan 2022 time Bihar: जानिए बिहार में चन्द्रग्रहण की टाइमिंग, इस दौरान जरूर करें ये सब काम
Nov 08, 2022, 14:19 PM IST
Chandra Grahan 2022 time Bihar, Lunar Eclipse: चंद्रग्रहण में जरूर करें ये टोटके. कई चीजों से मिल जाएगी मुक्ति. चंद्रग्रहण के दिन खरीद लें ताला. मान्यता है कि इस दिन ताला खरीदने से तंगी और कर्ज से मुक्ति मिल जाती है. इस ताले को पूरी रात चंद्रमा की रोशनी में रख दें और सुबह उस ताले को मंदिर में रख आएं. कौवों को खिलाएं मीठे चावल. ग्रहण पर मीठे चावल कौवों को खिलाएंये उपाय नौकरी की समस्या दूर कर देता है. बिहार में शाम 5:32 से 6:18 तक दिखेगा.