Chandra Grahan 2023 Date and Time: जानिए कब है चंद्र ग्रहण और क्या यह भारत में दर्शनीय होगा ?
Thu, 27 Apr 2023-5:33 pm,
Lunar Eclipse 2023: साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को लगेगा. ग्रहण 5 मई को 08:44 अपराह्न IST पर शुरू होगा और 6 मई को 01:01 पूर्वाह्न IST पर समाप्त होगा. चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है जहां चंद्रमा की सतह लाल या नारंगी रंग की हो जाती है.