Chandrayaan-3 Landing: अपने मुकाम पर पुहंचा चंद्रयान-3, दुनिया में बजा भारत का डंका
Aug 24, 2023, 11:47 AM IST
Chandrayaan-3 Landing: पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है. भारत का मिशन मून कामयाब हो चुका है. 23 अगस्त की शाम चांद पर जो कुछ भी हुआ. उससे भारत ने दुनिया में इतिहास रच दिया. इस कामयाबी के बाद देश भर में उत्साह का महौल है. इसरो पर पूरे देशवासियों को गर्व हो रहा है.