Chandrayaan-3 Launch LIVE Updates:जानिए कौन हैं चांद पर चंद्रयान को उतारने वाली Ritu Karidhal
Jul 14, 2023, 13:55 PM IST
Chandrayaan-3 Launch LIVE Updates:आज के इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि Chandrayan-3 को चांद तक पहुंचाने वाली रितु कारिधाल कौन है. 1975 में लखनऊ में डॉ. रितु कारिधाल का जन्म हुआ था. रितु कारिधाल को बचपन से ही चांद-सितारों और आसमान में बेहद दिलचस्पी थी.