Chanpatiya model फिर बन रहा मिशाल,त्योहारों में खूब हो रहा कारोबार
Oct 27, 2022, 08:55 AM IST
बिहार के पश्चिम चंपारण के छोटे से शहर चनपटिया की चर्चा पूरे देश में हो रही है. चनपटिया अब टेक्सटाइल हब बनने की राह पर है. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान दूसरे राज्यों से युवकों को वापस लौटना पड़ा. लेकिन इन युवाओं ने अपने हुनर की ऐसी धमक दिखाई कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) खुद को चनपटिया आने से नहीं रोक सके...अब त्योहारी सीजन में एक बार फिर चनपटिया मॉडल की खूब तारीफ हो रही है...देखिए पूरी ख़बर...