इस गांव में आजादी के 75 सालों में भी नहीं बना पुल, गुहार लगाते बूढ़ी हुईं पीढ़ियां
Fri, 08 Jul 2022-6:55 pm,
चट्टानी पानी, जैसा नाम है, गांव के लोगों की तरबियत इस गांव के नाम को सच साबित करती है क्योंकि इन लोगों का हौसला चट्टना जैसा ही दृढ़ है. हर साल पेड़ों से लकड़ी काटकर लाना और बारिश-मानसून के मौसम से ठीक पहले नदी पर पुल बांध लेना, यहां के लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा है. आजादी के 75 सालों में रांची के घाटशिला स्थित डुमरिया प्रखंड के इस गांव में आज तक पुल नहीं बन सका है. यहां एक पहाड़ी नदी बहती है, जिसका नाम जय है. बरसात के दिनों में नदी उफान पर होती है तो इस गांव का संपर्क अन्य गांवों से कट जाता है. वहीं ये पानी से घिरा एक टापू बन जाता है.