Cheating in Examination: बीएड की परीक्षा में नकल का खुला खेल, 80 छात्र निष्कासित
Jul 16, 2022, 03:11 AM IST
लगता है बिहार में कोई भी परीक्षा बिना नकल के (Cheating in Examination) पूरी नहीं हो सकती है. BPSC की परीक्षा का खेल तो आपको याद होगा ही, भोजपुर से ही बवाल शुरू हुआ था. अब बीएड की परीक्षा में नकल का खुला खेल भोजपुर में खेला गया. आरा के जैन कॉलेज में ( Jain College Ara) खुलेआम मोबाइल और गेस पेपर से अभ्यर्थी नकल करते पकड़े गए. 80 अभ्यर्थियों को निष्कासित कर दिया गया.