Cheetah in Kuno : नामीबिया से विशेष विमान से भारत आ रहे हैं चीते
Fri, 16 Sep 2022-11:11 am,
Cheetah in Kuno : धरती पर सबसे तेज दौड़ने वाला जीव कहे जाने वाला चीता (cheetah) लंबे समय के बाद देश में वापसी कर रहा है. लोगों को जल्दी ही कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Prak) में जल्द ही चीतों की रफ्तार देखने को मिलेगी. यह पहली बार है कि किसी दूसरे महाद्वीप से चीतों को भारत लाया जा रहा है. पहले चरण में आठ चीतों को अफ्रीका (Africa) के नामीबिया (Namibia) से लाया जा रहा है. इनमें 5 मादा और 3 नर चीते शामिल हैं. इन चीतों को सबसे पहले अफ्रीका से कार्गो प्लेन से जयपुर एयरपोर्ट लाया जाएगा. यहां इन चीतों को 45 मिनट के अंदर हेलिकॉप्टर से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कुनो (Kuno National Park) पालपुर में शिफ्ट किया जाएगा.