Chhapra जहरीली शराब कांड : शराबबंदी में शराब माफिया पर लगाम कब ?
Dec 15, 2022, 13:33 PM IST
सारण जिले में जहरीली शराब से 27 लोगों की जान चली गई है... इस बड़ी घटना के बाद लोगों में आक्रोश है...लोग प्रशासन और सरकार से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं...हालांकि लोगों का यह भी कहना है कि नीतीश सरकार की शराबबंदी के कारण ही यह सब हो रहा है!...देखिए पूरी ख़बर...