Chhath 2022 : आज से महापर्व छठ की शुरुआत...छठ घाटों पर विशेष तैयारी
Oct 28, 2022, 15:03 PM IST
Chhath Puja 2022 : आज से लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो रही है...उत्तर भारत में, खासतौर पर बिहार-झारखंड में छठ पर्व बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस पर्व पर देश के किसी भी कोने में रह रहे बिहार के लोग गांव जरूर लौटते हैं. छठ पर्व कार्तिक शुक्ल षष्ठी को मनाया जाता है. वैसे इस उत्सव की शुरुआत चतुर्थी से हो जाती है और फिर सप्तमी को सूर्यदेव को जल-अर्घ्य देकर व्रत का पारण-समापन किया जाता है. यह भगवान सूर्य को समर्पित महापर्व है.