Chhath 2022 : बिहार से मेलबर्न तक छठ की धूम, वीडियो आया सामने
Oct 29, 2022, 16:44 PM IST
Chhath 2022 : बिहार की लोक संस्कृति, आस्था और सूर्य उपासना का चार दिवसीय पर्व छठ शुक्रवार को स्नान के साथ शुरू हो गया है. वैश्विक होते हुए छठ बिहार से लेकर देश के विभिन्न राज्यों से होते हुए दुनिया के 25 से अधिक देशों में पहुंचा है. भारतीय समय के अनुसार अलग-अलग देशों में अर्ध्या का समय जो भी हो, लेकिन आज पड़ोसी देशों नेपाल से लेकर मलेशिया, अमेरिका, ब्रिटेन, बोस्टन, फ्रांस से लेकर सिडनी और ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न तक इसने धूम मचा दी है.