Kenya के Nairobi में महापर्व छठ की धूम, वीडियो आया सामने
Sat, 29 Oct 2022-9:33 pm,
नाम-निष्ठा और लोक आस्था का महापर्व छठ आज यानी 28 अक्टूबर 2022 से शुक्रवार को स्नान के साथ शुरू हो गया है. दीपावली के छह दिन बाद कार्तिक मास की षष्ठी तिथि को छठ पर्व मनाया जाता है. 36 घंटे के निर्जल उपवास की शुरुआत शनिवार को खरना से हो गई है. संतान की प्राप्ति, सुख-समृद्धि, लंबी आयु और संतान के स्वास्थ्य के लिए वे सूर्य देव और छठी माया की पूजा करते हैं. ऐसे में देश विदेश से महापर्व मनाने की तस्वीरें आ रहीं है.