Chhath Puja 2022: घाट पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देश के कोने-कोने से आया वीडियो
Oct 30, 2022, 23:11 PM IST
Ad
देश के छठ घाट सजकर तैयार थे. जहां पर छठ व्रती रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य को अर्पण किया, वहीं सोमवार की अहले सुबह उदीयमान भगवान को अर्धय देंगे. ऐसे में देश के कोने-कोने से छठ त्यौहार मनाने का वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो