Chhath Puja 2022: छठी मईया की संतानों से सौतेला बर्ताव कब तक?

Oct 28, 2022, 23:30 PM IST

Chhath Puja 2022: छठ पूजा है सो सियासी अर्ध्य देने के लिए हर नेता, हर पार्टी वोट की गंगा में डुबकी लगा रही है. एक से एक दावे हैं लेकिन त्यौहार के लिए बिहार आ रहे लोगों की हालत देख सब साफ हो जाता है. स्टेशनों पर मंजर देखकर कोविड के समय मजदूरों की पैदल यात्रा की दुश्वारियां याद आ जाती हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link