Nahay-Khay के साथ आज से महापर्व छठ की शुरुआत..Patna छठ घाटों पर विशेष तैयारी
Fri, 28 Oct 2022-4:11 pm,
Chhath Puja Nahay Khay : छठ महापर्व की शुरुआत नहाए-खाए के साथ आरंभ हो जाता है. यह व्रत बहुत ही कठिन माना जाता है इसमें व्रती महिलाएं लगातार 36 घंटे निर्जला व्रत रखती हैं. सूर्य देव की उपासना और छठ मैया की पूजा करते संतान की प्राप्ति और उसकी लंबी आयु की कामना करती हैं. नहाए-खाए के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके नए और साफ-सुथरे पहनकर शाकाहारी भोजन किया जाता है. जानिए इस व्रत की शुभ तिथि और व्रत.