Chhath Puja 2023: बिहार में छठ की धूम, पारंपरिक गीतों के साथ खरना की रसियाव रोटी बना रहीं छठ व्रती
Nov 18, 2023, 20:01 PM IST
Chhath Puja Kharna Rasiyav Roti: छठ पूजा के दूसरे दिन खरना किया जाता है. खरना अनुष्ठान कार्तिक शुक्ल की पंचमी तिथि को किया जाता है. खरना में महिलाएं पूरे दिन व्रत रखकर अपने शरीर को शुद्ध करती हैं. ऐसे में शाम को सिर्फ एक बार ही खाना खाया जाता है. इसमें भी प्रसाद केवल एक बार ही ग्रहण किया जाता है. खरना का प्रसाद सबसे पहले साफ चूल्हे पर बनाया जाता है. इस प्रसाद में मुख्य रूप से रसियाव यानी गन्ने के रस की खीर और रोटी शामिल होती है. रसियाव में शरीर को ऊर्जा देने का अद्भुत गुण होता है. यह रसियाव 36 घंटे तक व्रत करने वाले को शक्ति प्रदान करता है. देखिए कैसे छठ व्रती भक्तिपूर्ण छठ गीत गाते हुए कैसे प्रसाद बना रही हैं.