Chhath Puja 2023: मुस्लिम मंत्री ने छठ घाट पर उठा लिया कुदाल, करने लगे छठ घाट को ठीक, वीडियो हुआ वायरल
Nov 18, 2023, 15:13 PM IST
Chhath Puja 2023: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शुरू हो गया है. ऐसे में छठ घाटों पर साफ सफाई और बेहतर व्यवस्था की जा रही हैं. इन तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेने बिहार सरकार के राजद कोटे से मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी विभिन्न इलाकों में घूम रहे थे. इसी दौरान उन्हें व्यवस्था में कमी दिखी तो उन्होंने खुद कुदाल उठाया और छठ घाटों को ठीक से बनाने लगे. इसके बाद लोग तारीफ करने लगे और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल मुस्लिम मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र कांटी के अलग-अलग जगह पर लगातार व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं.