Chhath Puja 2023: नहाए खाए के साथ ही आज से छठ महापर्व का आगाज, गंगा घाटों पर व्रतियों की भारी भीड़
Nov 17, 2023, 10:12 AM IST
Chhath Puja 2023: नहाए खाए के साथ ही आज से छठ महापर्व का आगाज हो चुका है और नहाए खाए के मौके पर आज बेगूसराय जिले के सिमरिया झमटीया सहित विभिन्न गंगा घाटों पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. छठ बरती गंगा घाट पहुंचकर गंगा स्नान कर रहे हैं. प्रथा के अनुसार आज गंगा स्नान के बाद लोग अपने घर जाकर कद्दू भात का सेवन करते हैं और तत्पश्चात कल खरना एवं उसके बाद अस्ताचलगामी सूर्य एवं उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ देने के बाद पर्व का समापन होगा. भीड़ के मद्दे नजर प्रशासन की बेरुखी भी सामने आ रही है और कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं. लेकिन श्रद्धालु पर ठंड एवं बदइंतजामी का भी कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है और आस्था भारी दिख रही है.