Chhath Puja 2023: सात समंदर पार से पहुंचा छठ मनाने ये परिवार
Nov 19, 2023, 15:48 PM IST
Chhath Puja 2023: खूँटी के विदेशों में जॉब करनें वाले कुछ परिवार छठ पर्व के लिए ही अपने घर वापस आए हैं. बिहार में महापर्व छठ को लेकर लोग अपने-अपने घर परिवार एक साथ विदेश से भी आते हैं. यही एक पर्व है कि जब लोग एकसाथ जुटते हैं. वहीं खूँटी में यूएसए, जर्मनी, डबलिन जैसे विदेशों से परिवार एक साथ छठ महापर्व त्यौहार मनाने खूँटी पहुँचे. वहीं हैदराबाद बैंगलुरू राँची से भी लोग खूँटी पहुँच एक साथ छठ मनाने के लिए जुटे. विदेशों से इशिता अंकित सिएटल यूएसए से खूँटी पहुँची, जबकि हर्षिता अंकित जर्मनी, देवांश अंकित डबलिन से , जबकि विवेक अंकित और तेजल श्री हैदराबाद से आए. प्रियांश बेंगलुरु , आकांक्षा अदिति राँची से पहुँच खूँटी में मिलने से त्यौहार का आनन्द के साथ एक साथ जुटने से माहौल और भी आनन्दित हो गया। इस आस्था के पर्व को घरों में ही मनाने में आनन्द का उत्सव बना.