Chhath Puja 2023: छठ पूजा को लेकर तैयारियां पूरी, आज शाम श्रद्धालु देंगे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
Sun, 19 Nov 2023-9:34 am,
Chhath Puja 2023: लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर सहरसा में छठ घाटों पर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. शहर के विभिन्न छठ घाटों पर आज बड़ी संख्या में लोग डूबते हुए सूर्य को अर्घ देने पहुंचेंगे. इस बार सहरसा नगर निगम क्षेत्र में कुल 69 छठ घाट बनाए गए हैं. सभी छठ घाटों पर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं इस दौरान सभी छठ घाटों का डीएम और एसपी लगातार जायजा ले रहे हैं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं. छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग, मोटर वोट से गश्ती और भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. सुरक्षा को लेकर एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने कहा है कि छठ पूजा को लेकर जिले में जितने भी छठ घाट हैं सभी घाटो का निरीक्षण किया गया है, इनमें से कुछ घाटों को चिन्हित किया गया है जो खतरनाक घाट के श्रेणी में आता है इसमें कुछ को प्रतिबंधित भी किया गया है और कुछ में विशेष उपाय करते हुए जिसमें समुचित व्यवस्था की गई है.