Chhath Puja 2024: नहाय-खाय से हुई छठ पूजा की शुरुआत, महापर्व का आज पहला दिन
Chhath Puja 2024: हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष में छठ महापर्व का त्योहार आता है. बता दें कि आज यानी 5 नवंबर से छठ पर्व की शुरुआत हो रही है. छठ पर्व का पहला दिन नहाय-खाय का होता है. इस दिन घर की अच्छे से साफ-सफाई की जाती है. साथ ही इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं केवल सात्विक भोजन ही ग्रहण करती हैं. छठ पहले दिन यानी कि आज व्रत करने वाली महिलाएं नहाने के बाद चावल, दाल और कद्दू का प्रसाद ग्रहण करती हैं. ऐसे में आइए अब जानते हैं छठ पूजा के पहले दिन के नियम और जरूरी जानकारी. देखें वीडियो.