Chhath Puja : छठ पूजा में क्यों होता है `बांस के सूप` का प्रयोग ?
Oct 30, 2022, 14:11 PM IST
आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath mahaparv) की शुरूआत हो चुकी है. छठ को लेकर देश ही नहीं विदेशों में उत्साह है. माना जाता है कि छठ व्रत करने से घर में सुख-शांति आती है और संतान की प्राप्ति होती है. इस वीडियो के जरिए छठ पूजा का महत्वपूर्ण अंग सूप के बारे अहम जानकारी देंगे. जानिए छठ पूजा (chhath puja 2021) में सूप का क्या महत्व है...