BJP पर मुख्यमंत्री Hemant Soren का बड़ा अटैक- कितना गिर सकते हैं हमें पता है |Jharkhnad Cash Scandal
Aug 05, 2022, 16:44 PM IST
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren On BJP) ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक नई राजनीति की परिभाषा लिखने के के प्रयास में है. झारखंड में जबसे हमारी सरकार बनी तबसे बीजेपी लगी है. बीजेपी अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो पाई. बीजेपी सत्ता के बिना एक पल भी नहीं जी पाती. बीजेपी की हरकतों से हम कभी विचलित नहीं हुए. हमें पता है बीजेपी किस स्तर तक जा सकती है. जनता का अदालत है, समय पर जवाब मिलेगा.बता दें कि झारखंड कांग्रेस (Congress MLA Arrested) के 3 विधायकों से कैश मिलने ( Jharkhnad Cash Scandal) के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जा चुका है. कांग्रेस ने रांची के खिजरी से विधायक राजेश कच्छप, कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा से नमन विक्सेल कोंगारी और जामताड़ा से इरफान अंसारी को पार्टी से निलंबित भी कर दिया है