मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाय की दुकान पर अपना काफिला रोक लोगों को परोसे पकौड़े
Nov 15, 2022, 21:11 PM IST
सड़क किनारे चॉप की इस छोटी सी दुकान को देखकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने काफिले को रोक दिया. इसके बाद उन्होंने कागज को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर सबके हाथ में दे दिया. कुछ ही पलों में बुद्धदेव महंती की उस छोटी सी दुकान से हजारों रुपए के छोले की बिक्री हो गयी. मंगलवार को ममता बनर्जी का कार्यक्रम बेलपहाड़ी में था. वहां से वह झारग्राम लौट रही थीं. वापस रास्ते में शिल्दा के पास मगुरिया गांव में सड़क किनारे बुद्धदेव की छोटी सी चाय की दुकान है. इसके बाद वह कार से उत्तरी और चॉप शॉप के अंदर चली गई.