Samadhan Yatra के तहत Begusarai पहुंचे मुख्यमंत्री Nitish Kumar, कहा- `यात्रा का एकमात्र उद्देश्य योजना की जमीनी हकीकत जानना`

Thu, 16 Feb 2023-5:55 pm,

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की . बेगूसराय पुलिस लाइन हेलीपैड पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लिया. वहां पर स्कूली बच्चों से संवाद भी किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष बाल विवाह के विरोध में स्कूली बच्चों ने एक्ट का मंचन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कंकौल गांव के लोगों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्या सुनी और तत्काल समाधान निकालने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि, सहकारिता और जीविका समेत तमाम विभाग के स्टॉल का बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर प्राप्त समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया है. यात्रा के समापन पर कहा कि जिला में जो समस्या होती है. जो कमी होती है उसका पता चलता है. जो कमी और जो समस्या आई है उसे दूर किया जाएगा. विपक्ष के सवाल पर कहा कि लोग बोलते रहते हैं. समाधान यात्रा का एकमात्र मकसद था कि जो योजना चलाई जा रही है उसके जमीनी हकीकत क्या है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link