Danapur पहुंचे मुख्यमंत्री Nitish Kumar, सीएम ने एलिवेटेड रोड का किया निरीक्षण
Oct 15, 2023, 20:22 PM IST
अनीसाबाद पटना से एम्स तक बन रहे एलिवेटेड रोड का निरीक्षण करने दानापुर पहुंचे नीतीश कुमार, कई मंत्री भी मौजूद. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये. खबर दानापुर से है जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के अनीसाबाद से पटना एम्स तक बन रहे एलिवेटेड रोड का निरीक्षण करने पहुंचे हैं. इस मौके पर उनके साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद हैं, सचिव प्रत्यय मृत्य और पटना के जिलाधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने सबसे पहले अनीसाबाद गोलंबर पर रुककर अमृत प्रत्यय के साथ प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के नक्शे को समझा और फिर एम्स गोलंबर पर पहुंचकर अधिकारियों को निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन भी किया. नीतीश कुमार को देखकर आम लोग भी उत्साहित दिखे.