Bihar Flood: मोतिहारी में जल `सैलाब` ने डाली बाधा तो बच्चों के `सपनों` को नाव से मिली `उड़ान`
Bihar Flood: मानसून के दस्तक के साथ ही बिहार में इस बार भारी बारिश हो रही है. आलम यह है कि नेपाल में हुई बारिश का असर भी बिहार में देखने को मिल रहा है. बिहार का मोतिहारी पूरी तरह जलमग्न हो चुका है. गंडक नदी का पानी बढ़ने से कई गांव और टोले प्रभावित हो गए हैं. जलस्तर इतना बढ़ गया है कि बच्चों को स्कूल आने-जाने में भी दिक्कत होने लगी है. बताया जा रहा है कि मोतिहारी के संग्रामपुर में बच्चे नाव के सहारे जान जोखिम में डालकर स्कूल पढ़ने जा रहे हैं. इसकी वजह ये है कि वहां हर जगह पानी-पानी नजर आ रहा है. लिहाजा, नाव से सफर करना बच्चों के लिए मजबूरी बन गई है. इसके अलावे संग्रामपुर से पुछरिया जाने वाली सड़क पर भी पानी चढ़ गया है. जिस वजह से पुछरिया गांव का सड़क संपर्क भी भंग हो गया है. देखें वीडियो.