मृत मां को जगाते रहे बच्चे, मासूम यही सोचते रहे कि उनकी मां सो रही है
Oct 16, 2022, 19:33 PM IST
रेवाड़ी (हरियाणा) की निवासी 20 वर्षीय विवाहिता शबाना की शनिवार दोपहर नैनवां बस स्टैंड पर तबीयत बिगड़ गई. जिस कारन अस्पताल में इलाज के दौरान नैनवान अस्पताल में मौत हो गई. करीब 6 घंटे तक शव अस्पताल के महिला वार्ड में मरीजों के बीच बिस्तर पर पड़ा रहा. शव के बगल में पलंग पर परिजन 2 साल की बेटी जोयार और 3 माह का बेटा अल्लारखा बैठे थे. बच्चे मां को बार-बार यह सोच कर जागते रहे की उनकी मां सो रहीं हैं. यह दृश्य जिसने भी देखा वह विचलित हो उठा.