Koderma News: इस रेलवे ट्रैक पर बच्चे बनाते हैं रील, महिलाएं सेंकती हैं धूप, लापरवाही के कारण कभी भी हो सकता है हादसा
Koderma News: यह कोडरमा-बरकाकाना-रांची रेल रूट है. इस ट्रैक पर कोडरमा के हारली, बिरसोडीह के पास अक्सर रेलवे ट्रैक पर युवा और बच्चे सोशल मीडिया के लिए रील बनते देखे जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ दोपहर के वक्त इस रेलवे ट्रैक पर महिलाएं और बच्चे धूप सेंकते हुए नजर आते हैं. जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस के अलावे पैसेंजर ट्रेन और कोयला लदी मालगाड़ियों का परिचालन इस ट्रैक पर होता रहता है, ऐसे में जो तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं, वह कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है. एक तरफ युवाओं में रील के प्रति बढ़ता क्रेज, तो दूसरी तरफ रेलवे ट्रैक के नजदीक के रहने वाले लोगों की नासमझी, यह लापरवाही किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है. ऐसे में कहीं रील बनाकर लोगों का मनोरंजन भारी न पड़ जाए.