Viral Video : चिंपैंजी ने रोते हुए शख्स को दी सांत्वना, वीडियो देख नेटिज़ेंस हुए मंत्रमुग्ध
Sep 01, 2022, 17:44 PM IST
आपने इंसानों का जानवरों के प्रति प्यार तो देखा ही होगा. लेकिन क्या आपने कभी इंसानों के प्रति जानवरों का प्यार देखा है? जी हां वीडियो में दिख रहे सख्स ने रोने की एक्टिंग की, जिसे देख कर चिंपैंजी का दिल पिघल गया और वह शख्स को सांत्वना देने उसके पास पहुंच गया. वीडियो को जिसने भी देख वह इस वीडियो को देख कर मंत्रमुग्ध हो गया .